साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड
|
|
देश में सर्वाधिक कोयला उत्पादन करने वाली कम्पनी है. साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड का कोयला दो राज्यों, छत्तीसगढ एवं मध्य प्रदेश राज्य में फैला हुआ है तथा कम्पनी में 67-खदानें संचालित है जिसमें 26 खदानें - मध्य प्रदेश राज्य में और 41-खदानें छत्तीसगढ राज्य में स्थित है. और इसमें से दोनों प्रदेशों में कुल मिलाकर 46 भूमिगत खदानें और 21 खुली खदानें हैं, इसके साथ ही कोल इंडिया लिमिटेड से लीज आधार पर पश्चिम बंगाल में दानकुनी में स्थित कोल कार्बोनाईजेशन प्लांट दानकुनी कोल काम्पलैक्स (डीसीसी) का भी संचालन करती है. प्रभावी प्रशासनिक नियंत्रण एवं संचालन के लिए खानों को तीन समूहों, यथा- सेन्ट्रल इंडिया कोलफील्ड्स (सीआईसी), कोरबा कोलफील्ड्स एवं माण्ड-रायगढ कोलफील्ड्स के रूप में वर्गीकृत किया गया है जिसमें 13-संचालनीय क्षेत्र हैं. |
सेन्ट्रल इंडिया कोलफील्ड्स
1. चिरिमिरी क्षेत्र 2. बैकुंठपुर क्षेत्र 3. बिश्रामपुर क्षेत्र 4. हसदेव क्षेत्र 5. भटगांव क्षेत्र 6. जमुना कोतमा क्षेत्र 7. सोहागपुर क्षेत्र 8. जोहिला क्षेत्र |
कोरबा कोलफील्ड्स 1- कोरबा क्षेत्र 2- कुसमुंडा क्षेत्र 3- दीपका क्षेत्र 4- गेवरा क्षेत्र |
माण्ड–रायगढ कोलफील्ड्स 1-रायगढ क्षेत्र |
कोल कार्बोनाईजेशन प्लांट 1- दानकुनी कोल काम्पलैक्स, दानकुनी, पश्चिम बंगाल |