साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड

South Eastern Coalfields Limited

A Government of India Undertaking

A Miniratna Company

स्क्रीन रीडर शब्द आकार:  अ+    अ- | रंग बदलें:       
भाषा बदलें : ENGLISH   g20   ministry-img

पुरस्कार और सम्मान

2021-22

  • कोल इंडिया कोर्पोरेट अवार्डस के अंतर्गत पुनर्वास और पुनर्विस्थापन (R&R) में प्रथम पुरस्कार
  • एसईसीएल की आठ खदानों को मार्च माह में नेशनल सेफ़्टी अवार्ड प्रदान किए गए । ये पुरस्कार वर्ष 2017, 2018, 2019 व 2020 में समग्र सुरक्षा मापदंडों पर बेहतर कार्यनिष्पादन के लिए अलग अलग श्रेणियों में दिए गए ।
  • जिओ माईन-टेक इंस्टिट्यूट द्वारा 21वें वार्षिक सिंपोजियम (भुवनेश्वर ओड़िसा दिनांक 23-24 अक्तूबर 2022) के अंतर्गत एसईसीएल को गोल्डन रेनबो अवार्ड प्रदान किए गए ।
  • आईसीएआई द्वारा एक्सिलेंस इन फ़ाइनांसियल रिपोर्टिंग (Excellence in Financial Reporting) (वर्ष 20-21) हेतु सिल्वर शील्ड

2020-21

  • कोल इंडिया कोर्पोरेट अवार्डस के अंतर्गत पुनर्वास और पुनर्विस्थापन (R&R) में प्रथम पुरस्कार
  • एसईसीएल की गेवरा कुसमुंडा एवं रायगढ़ एरिया को कोयला मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ‘स्वच्छता हीं सेवा’ पुरस्कार 2020

2019-20

  • कोल इंडिया कोर्पोरेट अवार्डस के अंतर्गत सीएसआर तथा पुनर्वास और पुनर्विस्थापन (R&R) में प्रथम पुरस्कार
  • कम्पनी की चरचा यूजी, कुरासिया एवं कुर्जा यूजी को नेशनल सेफ़्टी अवार्ड प्रदान किया गया।

2018-19

  • जून (16-30) 2018 में मनाए गए स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत कोल इंडिया कोर्पोरेट अवार्ड प्राप्त
  • कोल इंडिया कोर्पोरेट अवार्डस के अंतर्गत पुनर्वास और पुनर्विस्थापन (R&R) में प्रथम पुरस्कार
  • कम्पनी की सिंघाली यूजी एवं शिवानी यूजी को नेशनल सेफ़्टी अवार्ड प्रदान किया गया।

2018

  • एसईसीएल को मुंबई में दिनांक 15.02.2018 को “बेस्ट एचआर आर्गनाइजेशन अवार्ड” प्राप्त हुआ ।
  • एसईसीएल को “बेस्ट कार्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी प्रेक्टिसेस” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

2017

  • एसईसीएल को मुंबई में “Institutional Brand Consulting Corporations, USA” द्वारा "इंडियाज बेस्ट कंपनी ऑफ द ईयर अवार्ड 2017" से नवाजा गया है।
  • दिनांक 1.11.2017 को कोल इंडिया स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर एसईसीएल को "सुरक्षा” और “पुनर्स्थापना व् पुनर्वास” में द्वितीय पुरस्कार" प्राप्त हुआ।

2016

  • दिनांक 1.11.2016 को कोलकाता में आयोजित कोल इंडिया स्थापना दिवस समारोह में SECL को "सुरक्षा में प्रथम पुरस्कार" मिला।
  • दिनांक 1.11.2016 को कोल इंडिया स्थापना दिवस समारोह में ही एसईसीएल को “कॉरपोरेट परफॉरमेंस” एवं “कोल क्वालिटी” में द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया ।

2015

  • एसईसीएल ने 20.03.2015 को DGMS द्वारा आयोजित सेफ्टी अवार्ड, भारत के राष्ट्रपति के हाथो से “First Prize in Lowest Injury Frequency Rate (Category - 2) का पुरुस्कार प्राप्त किया। ने 20.03.2015 को DGMS द्वारा आयोजित सेफ्टी अवार्ड, भारत के राष्ट्रपति के हाथो से “First Prize in Lowest Injury Frequency Rate (Category - 2) का पुरुस्कार प्राप्त किया।
  • एसईसीएल विप्स की टीम को दिल्ली में “फोरम आफ वुमेन इन पब्लिक सेक्टर (WIPS) द्वारा "द्वितीय बेस्ट इंटर प्राइसेस अवार्ड" से सम्मानित किया।
  • दिनांक 1.11.2015 को कोल इंडिया स्थापना दिवस समारोह अवसर पर ”एक्सीलेंट एमओयु रेटिंग”, ““पुनर्स्थापना व् पुनर्वास में एक्सीलेंस अवार्ड” साथ ही “क्वालिटी अवेयरनेस अवार्ड” एसईसीएल को प्राप्त हुआ ।
  • SECL bagged award for achievement of ” Excellent MOU Rating” and “Excellece in Resettlement and Rehabilitation” along with “Quality Awareness Award” at Coal India Foundation Day Ceremony on 1.11.2015.
  • एसईसीएल को दिनांक 05.06.2015 पर्यावरण विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण पहल के लिए "पर्यावरण पुरस्कार" प्राप्त हुआ।

2014

  • एसईसीएल को दिनांक 05.06.2015 पर्यावरण विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण पहल के लिए "पर्यावरण पुरस्कार" प्राप्त हुआ।
  • एसईसीएल ने दिनांक 1.11.2014 को आयोजित कोल इंडिया स्थापना दिवस समारोह में उत्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए "उत्कृष्ट रेटिंग पुरस्कार" प्राप्त किया।

2013

  • भारत मे सर्वोत्तम उत्पादन के लिए एसईसीएल को कापोर्रेट परफार्मेंस अवार्ड प्राप्त हुआ |
  • सभी कोयला कंपनिया के मध्य उत्कृष्ट सीएसआर क्रियाकलाप के लिए एसईसीएल को कापोर्रेट अवार्ड प्राप्त हुआ |

2012

  • 1-11-2012 को कोल इंडिया स्थापना दिवस के अवसर पर एसईसीएल को पर्यावरण का प्रथम पुरस्कार ‘’वेस्ट कंट्रीब्यूशन इन ऑफ टेक’’ का विशिष्ट पुरस्कार एवं सुरक्षा का विशिष्ट पुरस्कार प्राप्त हुआ
  • 7 दिसम्बर2012 को हैदराबाद मे इमपालयर ब्रान्डिंग इंस्टीट्यूट (आई बी आई ) के दवारा ‘’बेस्ट एच आर स्‍टेंटर्जी इन लाइन विद बिजनेस अवार्ड’’ एसईसीएल को प्राप्‍त हुआ.
  • एसईसीएल को 1.11.2012 को कोलकाता में कोल इंडिया स्‍थापना दिवस के अवसर पर एक्‍सीलेन्‍स इन कार्पोरेट गवर्नेन्‍स श्रेणी का प्रथम पुरस्‍कार प्राप्‍त हुआ.
  • 2010 इंस्‍टीट्यूट आफ इकोनामिक स्‍टडीज, नई दिल्‍ली द्वारा अप्रनि एसईसीएल को विमनेसलीडरशिप अवार्ड प्रदान किया गया
  • 2009 भारतीय राजभाषा विकास संस्‍थान देहरादून द्वारा एसईसीएल को ‘ राजभाषाश्री ‘’ से सम्‍मानित किया गया

2009

  • भारतीय राजभाषा विकास संस्‍थान देहरादून द्वारा एसईसीएल को ‘ राजभाषाश्री ‘’ से सम्‍मानित किया गया
  • राजीव गॉंधी फोरम उडीसा द्वारा श्री आर0एस0सिंह नि0(का0) को ‘राजीव गॉधी पुरस्‍कार प्रदान किया गया
  • ग्रीनटेक फाउन्‍डेशन नई दिल्‍ली द्वारा एसईसीएल को ‘’ग्रीनटेक इनवायरमेंट एक्‍सीलेंस अवार्ड’ दिया गया
  • इकोनामी ग्रोथ सोसायटी आफ इंडिया नई दिल्‍ली द्वारा अप्रनि एसईसीएल को ''इन्‍टरनेशनल स्‍टेटस अवार्ड’’ दिया गया
  • दिल्‍ली तेलगू अकादमी नई दिल्‍ली द्वारा ‘’ उगादी’’ अवार्ड प्रदान किया गया
  • इन्‍सटीट्यूट आफ इकोनामिक स्‍टेटस द्वारा एसईसीएल को ‘ प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड एवं अप्रनि एसईसीएल को गोल्‍ड मेडल्‍ (स्‍वर्ण पदक) प्रदान किया गया
  • ग्रीनटेक फाउन्‍डेशन नई दिल्‍ली द्वारा एसईसीएल को ग्रीन टेक सेफ्टी सिल्‍वर अवार्ड पदान किया गया
  • विप्‍स (फोरम ऑफ वुमेन इन पब्लिक सेक्‍टर) द्वारा एसईसीएल को बेस्‍ट इन्‍टर प्राइसेस अवार्ड का प्रथम पुरस्‍कार प्रदान किया गया

2010

  • इंस्‍टीट्यूट आफ इकोनामिक स्‍टडीज, नई दिल्‍ली द्वारा अप्रनि एसईसीएल को विमनेसलीडरशिप अवार्ड प्रदान किया गया |

2008

·इंस्‍टीट्यूट आफ इकोनामिक स्‍टीज (आईईएस) नई दिल्‍ली द्वारा एसईसीएल को ‘’ एक्‍सीलेन्‍स अवार्ड’’ एवं अप्रनि एसईसीएल को उघोग रतन अवार्ड प्रदान किया गया

·पब्लिक सेक्‍टर टुडे मेगाजीन हैदराबाद द्वारा श्री आर0एस0सिंह, नि0(का0) को इ‍न्‍द्रागांधी स्‍मृति स्‍वर्ण पदक से सम्‍मानित किया गया

·मायाराम सुरजान फाउन्‍डेशन रायपुर (छ0ग0) के द्वारा प्रतिबिम्‍ब  एसईसीएल को ग्‍यारहवॉं आल इंडिया हाउस जरनल अवार्ड प्रदान किया गया

·महामहिम राष्‍ट्रपति भारत द्वारा एसईसीएल को वर्ष 2004 , 2005 एवं 2006 का राष्‍ट्रीय सुरक्षा पुरस्‍कार प्रदान किया गया

·पब्लिक सेक्टर टुडे (राष्‍ट्रीय मासिक पञिका) द्वारा राजीव गॉंधी मेमोरियल नेशनल अवार्ड फार एक्‍सीलेन्‍स इन इंडियन इंडस्‍ट्रीज की श्रेणी के अंतर्गत अप्रनि एसईसीएल को ‘’बेस्‍ट चीफ एक्‍जीक्‍युटिव अवार्ड प्रदान किया गया

 

2007

·सिटिजन इन्‍टीग्रेशन पीस सोसायटी द्वारा अप्रनि, एसईसीएल को ‘इन्‍टरनेशनल गोल्ड स्‍टार मिलैनियम’ अवार्ड प्रदान किया

·एसईसीएल को ‘इन्‍फ्रालाइन एनर्जी ब्‍लैक डायमंड अवार्ड प्रदान किया गया

·खनन क्षेञ की श्रेष्‍ठ भारतीय कम्‍पनी के लिए वर्ष 2006 का‘’ कार्पोरेट अवार्ड’’ प्राप्‍त हुआ.

·एसईसीएल को विप्‍स के राष्‍ट्रीय सम्‍मलेन में वर्ष्‍ 2007 का बेस्‍ट इन्‍टरप्राइसेस श्रेणी का तृतीय  पुरस्‍कार प्राप्‍त हुआ 

·तेलगू अकादमी दिल्‍ली द्वारा अप्रनि एसईसीएल को ‘एक्‍सीलेन्‍स अवार्ड’ दिया गया

·श्री सुरेन्‍द्र कुमार मंगलम सीआईएल को राजभाषा सम्‍मान प्रदान किया गया .

·आई.ई.एस. द्वारा अप्रनि एसईसीएल को ‘एक्‍सीलेन्‍स अवार्ड’ प्रदान किया गया.

·आई.ई.एस. द्वारा अप्रनि एसईसीएल को ‘उघोग रत्‍न  अवार्ड’ प्रदान किया गया.

2006

·ग्रीनटेक सेफ्टी सिल्‍वर अवार्ड प्राप्‍त हुआ

·छ0ग0 राज्‍योत्‍सव 2006 रायपुर में बेस्‍ट प्रेजेन्‍टेशन का द्वितीय पुरस्‍कार प्रदान किया गया.

2005

·‘’कुवर युद्ध वीर सिंह अफारेस्‍टेशन अवार्ड रायपुर प्राप्‍त हुआ.

2004

·ग्रीन टेक इनवायरमेंट एक्‍सीलेन्‍स अवार्ड नई दिल्‍ली.

2003

·ग्रीन टेक इनवायरमेंट एक्‍सीलेन्‍स अवार्ड नई दिल्‍ली.

2002

·प्रदूषण नियंञण एवं उर्जा संरक्षण के लिए ‘’ जवाहर लाला नेहरू मेमोरियल नेशनल अवार्ड’’ हैदराबाद.

2000

·बेस्‍ट पालूशन कन्‍ट्रोल अवार्ड.

1999

·स्‍कोप अवार्ड.

1998

·नेशनल सेफ्टी अवार्ड.

1997

· नेशनल सेफ्टी अवार्ड.

1996

·बेस्‍ट पालूशन कन्‍ट्रोल अवार्ड.

·नेशनल सेफ्टी अवार्ड.

1995

·नेशनल सेफ्टी अवार्ड.

1994

· जवाहर लाला नेहरू मेमोरियल अवार्ड

1991

·इन्‍द्राप्रियदर्शनी वृक्ष मित्र अवार्ड.

प्रमाणपत्र

·एस0ए08000 प्रमाण पत्र दिनांक 06-08-2013 को एसईसीएल को प्रदान किया गया

·आईएसओ14001.2004 प्रमाण-पत्र दिनांक 26.04.2012 को एसईसीएल में प्रदान किया गया.

·आईएसओ9001-2008 प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.

·आईएसओ9001-2000 प्रमाण पत्र एसईसीएल को प्रदान किया गया.